For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सत्संग कराता है बुरे और भले का अहसास : कंवर साहेब

10:44 AM Dec 03, 2024 IST
सत्संग कराता है बुरे और भले का अहसास   कंवर साहेब
Advertisement

हिसार, 2 दिसंबर (हप्र)
आज के युग में पाप कर्मों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे युवाओं के पथभ्रष्ट होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। माया के जाल से केवल संतों का सत्संग ही बचा सकता है क्योंकि सत्संग आपको अहसास कराता है कि क्या बुरा है और क्या भला है। सत्संग का यही संदेश है कि आप स्वयं में सुधार ले आओ, समाज स्वत: ही सुधर जाएगा।
यह बात राधा स्वामी दनोद के परमसंत सतगुरु कंवर साहेब महाराज ने हिसार की कैमरी रोड पर स्थित राधास्वामी आश्रम में साध संगत को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के लिए प्रयास कभी मत छोड़ो क्योंकि हाथों पर सरसों हरी नहीं होती। बार-बार अभ्यास ही आपको साधक बनाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement