For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सतपाल ब्रह्मचारी ने निभायी साधु संतों की परंपरा, संस्कृत में ली शपथ

08:30 AM Jun 25, 2024 IST
सतपाल ब्रह्मचारी ने निभायी साधु संतों की परंपरा  संस्कृत में ली शपथ
नयी दिल्ली स्थित संसद भवन में सोमवार को सांसद पद की शपथ लेते सतपाल ब्रह्मचारी। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 24 जून (हप्र)
सोनीपत लोकसभा सीट से नवनिर्वाचित सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने सोमवार को संसद में संस्कृत भाषा में शपथ लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। सांसद पद की शपथ लेते हुए उन्होंने भारतीय संस्कृति के अनुसार साधु संतों की परंपरा का पूरा ख्याल रखा। उन्होंने परिधान भी साधुओं की तरह ही पहना था। हालांकि, आमतौर पर भी वे इसी तरह के परिधानों में नजर आते हैं।
संसद में सोमवार को नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पहले दिन कई दलों के सैकड़ों सांसदों ने अलग-अलग भाषाओं में सांसद पद की शपथ ली। सोनीपत से सांसद बने कांग्रेस के सतपाल ब्रह्मचारी संसद में साधु-संत की वेशभूषा में पहुंचे थे। बता दें कि सतपाल ब्रह्मचारी के जींद के अलावा हरिद्वार में आश्रम और गोशाला के अलावा सामाजिक गतिविधियां चलाते हैं, जिन्हें कांग्रेस की ओर से इस बार सोनीपत से भाजपा के मोहन लाल बड़ौली के मुकाबले में मैदान से उतारा गया था। सतपाल ब्रह्मचारी ने मोहन लाल बड़ौली को 21,816 हजार वोटों से मात देकर चुनाव में जीत हासिल की थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×