मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Satkar Kaur: मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार सतकार कौर को BJP ने किया पार्टी से निष्कासित

01:12 PM Oct 24, 2024 IST
सतकार कौर। फोटो स्रोत पंजाब आप के एक्स अकाउंट से

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Advertisement

Satkar Kaur: भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने पार्टी नेता पूर्व विधायक सतकार कौर को मादक पदार्थों के मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। सतकार कौर, जो फिरोजपुर (ग्रामीण) से कांग्रेस विधायक रह चुकी हैं, बाद में भाजपा में शामिल हो गई थीं।

पंजाब भाजपा के महासचिव अनिल सरीन ने वीरवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ के निर्देश पर सतकार कौर को निष्कासित कर दिया गया है।

Advertisement

बता दें, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने खुफिया जानकारी के आधार पर सतकार कौर को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा।


गिरफ्तारी के दौरान, उसने भागने की कोशिश की जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस ने मौके से 100 ग्राम चिट्टा जब्त किया और घर की तलाशी के दौरान 38 ग्राम चिट्टा और 1.56 लाख रुपये नकद बरामद किए। आईजी (मुख्यालय) सुखचैन सिंह गिल ने पुष्टि की कि कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Advertisement
Tags :
BJP Leader Drug TraffickingBJP Leader Satkar KaurDrugs in PunjabHindi Newspunjab newsSatkar Kaurपंजाब में नशापंजाब समाचारभाजपा नेता नशा तस्करीभाजपा नेता सतकार कौरसतकार कौरहिंदी समाचार