सतीश राणा सर्वसम्मति से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बने प्रधान
06:54 AM Feb 11, 2025 IST
ढांड में सोमवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को फूलों की माला डालकर सम्मानित करते एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement
कैथल, 10 फरवरी (हप्र)
ब्लॉक ढांड की प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन का 8वां वार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। इसमें दिव्य ज्योति मॉडल स्कूल फरल के संचालक सतीश राणा को प्रधान चुन लिया गया। जड़ौला के ब्रह्मानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल के गुलाब सिंह को महासचिव नियुक्त किया। बेगपुर के आदर्श मिडल स्कूल के करनैल सिंह को कैशियर तथा सोमनाथ शर्मा संचालक आर्य नव ज्योति स्कूल चुहड़माजरा को अगले वर्ष के लिए चुनाव अधिकारी के रूप में चुना गया। कार्यकारिणी के प्रधान मनीष कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए फूलों की माला डालकर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल कौल के संचालक रणवीर आर्य, जसमेर संगरोली, ऋषिपाल मोहना, अनिल जडौला मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement