साथियान, मनिका दूसरे दौर में
01:00 PM Aug 19, 2021 IST
Advertisement
बुडापेस्ट (एजेंसी) :
Advertisement
टोक्यो ओलंपिक से लौटे भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी साथियान गुणेश्वरन और मनिका बत्रा ने यहां डब्ल्यूटीटी कंटेडर बुडापेस्ट 2021 टूर्नामेंट में अपनी अपनी स्पर्धाओं के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। गुणेश्वरन ने पुरुष एकल के शुरुआती दौर में फ्रांस के कैन अकुजू को 3-1 से शिकस्त दी। मनिका ने महिला एकल के शुरुआती दौर में जर्मनी की सबिना विंटर को 3-2 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।
Advertisement
Advertisement