मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया...

08:23 AM Nov 15, 2024 IST
कुरुक्षेत्र में बृहस्पतिवार को प्रकाश पर्व पर सजाये गए नगर कीर्तन की अगुवाई करते पंज प्यारे। -हप्र

कुरुक्षेत्र, 14 नवम्बर (हप्र)
सतगुरु नानक प्रगटया, मिटी धुंध जग चानन होया... शबद के साथ बोले सो निहाल सत श्री अकाल की गूंज के बीच भारी तदाद में संगत ने फूलों से सुसज्ज्ति श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की पालकी साहिब के समक्ष शीश नवाया। यह भव्य दृश्य देखने को मिला कुरुक्षेत्र की पवित्र धरा पर।
मौका था श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर सजाये गए विशाल एवं महान नगर कीर्तन का। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही पहली से जैसे ही श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज की छत्रछाया और पंज प्यारों की अगुवाई में महान नगर कीर्तन आरंभ हुआ, तो नतमस्तक होने के लिए संगत का हजूम उमड़ पड़ा। आरंभता से पहले गुरु चरणों में अरदास की गई। इस मौके पर विशेष रूप से हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी की कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर, स्पोकसमैन कवलजीत सिंह अजराना, सिख नेता नरेंद्र सिंह गिल, मैनेजर हरमीत सिंह, हरियाणा कमेटी के हैड ऑफिस के अकाउंट शाखा प्रभारी रणजीत सिंह सहित भारी गिनती में संगत मौजूद ने उत्साहपूर्वक परिवार समेत गुरु साहिब के समक्ष हाजिरी भरी। नगर कीर्तन किरमच रोड, चनारथल रोड, ढिल्लो कालोनी, अकाश नर्सरी, गोबिंदगढ़, सलारपुर रोड, रेलवे रोड, कुटिया वाली गली, गुलजारी लाल नंदा मार्ग, अंबेडकर चैक, छोटा बाजार, सिकरी चैक, शास्त्री मार्किट, बिड़ला मंदिर चैक से होते हुए गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में देर सायं संपन्न हुआ।
इससे पहले कनिष्ठ उपप्रधान बीबी रविंदर कौर ने संगत से बच्चों को गुरबाणी से जोड़ने का आह्वान किया। मैनेजर हरमीत सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में धार्मिक दीवान सजाया जाएगा, जिसमें भाई तरसेम सिंह का ढाडी जत्था, भाई सुखजीत सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब, भाई मलिंदर सिंह हजूरी रागी, भाई बेअंत सिंह हैड ग्रंथी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, भाई हरकरण सिंह ग्रंथी, भाई जगसीर सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, भाई सूबा सिंह हजूरी रागी, कथावाचक भाई गुरदास सिंह संगत को गुरबाणी व सिख इतिहास से जोड़ेंगे। इस दौरान चीफ सैकेटरी जसविंदर सिंह दीनपुर, एडिशनल सैकेटरी राजपाल सिंह दुनियामाजरा, अकाउंट विभाग के प्रभारी रणजीत सिंह, खजानची अरुर सिंह, सुपरवाईजर जगजीत सिंह, दिलबाग सिंह समेत भारी गिनती में संगत मौजूद रही।

Advertisement

Advertisement