आदर्श स्कूल के सतदेव ने जीते 3 स्वर्ण पदक
नरवाना (निस)
नारायणगढ़ में आयाेजित विद्या भारती हरियाणा की 35वीं प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय नरवाना के 10वीं कक्षा के छात्र सतदेव ने स्केटिंग में 500 मीटर, 1000 मीटर और 5000 मीटर की रेस में तीन स्वर्ण पदक जीते थे। आदर्श बाल मंदिर हाई स्कूल में बृहस्पतिवार को आयोजित सभा में दसवीं के छात्र सतदेव को उनकी उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित किया गया। प्रबंध समिति के संरक्षक भारत भूषण ने सत्यदेव को सम्मानित किया। प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों अध्यक्ष कृष्ण चुघ, प्रबंधक दिनेश और कोषाध्यक्ष नरेंद्र ग्रोवर ने सतदेव व उसके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। प्रधानाचार्य जोगिंदर ने बच्चों को खेलों में भाग लेने की प्रेरणा दी और पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों के महत्व के बारे में बच्चों बताया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य उपस्थित रहे। विद्यालय में खुशी का माहौल रहा।