For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिन भाइयों की बहनों से राखी बंधवाकर सतबीर रतेरा ने मनाया रक्षाबंधन

07:57 AM Sep 01, 2023 IST
बिन भाइयों की बहनों से राखी बंधवाकर सतबीर रतेरा ने मनाया रक्षाबंधन
भिवानी के गांव पुर में बिन भाइयों की बहनों से राखी बंधवाते हुए मास्टर सतबीर रतेरा। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 31 अगस्त (हप्र)
कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी मास्टर सतबीर रतेरा ने बवानीखेड़ा हल्के के गांव पुर में बिन भाईयों की बहनों से राखी बंधवाकर रक्षा बंधन का पर्व मनाया और भाई होने का फर्ज अदा किया। इस मौके पर बहनों ने मास्टर सतबीर रतेरा को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाया और उनकी कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर खुशी जताई। इस अवसर पर मास्टर सतबीर रतेरा ने सभी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज इस महान पर्व पर सब मिलकर एक ऐसा संकल्प लें जिसमें अपनी बहनों की रक्षा, अपने देश की रक्षा, अपनी प्रकृति की रक्षा, अपने सद्गुणों की रक्षा हम कर सकें।

Advertisement

Advertisement
Advertisement