मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्वखाप पंचायत ने विधि आयोग को भेजे सुझाव

07:35 AM Jul 14, 2023 IST
रोहतक जिले के महम में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते चौबीसी खाप प्रधान मेहरसिंह नम्बरदार। -हप्र

रोहतक, 13 जुलाई (हप्र)
चौबीसी सर्वखाप पंचायत ने विधि आयोग को कानून बनाने के लिए सुझाव भेजे हैं। चौबीसी खाप प्रधान मेहरसिंह नम्बरदार का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने से पहले ला कमीशन द्वारा सुझाव मांगे गए हैं। ये सुझाव महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत की तरफ से ला कमीशन को ई मेल पर भेज दिए गए हैं।
महम में पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि चौबीसी खाप पंचायत की तरफ से मांग की गई है कि लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल ही रखी जाए। समगौत्र विवाह, गांव की गांव में विवाह व गुहांड में विवाह पर प्रतिबंध लगाया जाए। इसके अलावा लिव इन रिलेशनशिप पर भी रोक लगे। उन्होंने कहा कि ये सभी मांगे जायज हैं। इनके टूटने से जहां भाईचारा खराब होता है वहीं सामाजिक ताने-बाने के छिन भिन्न होने के भी चांस बढ़ जाते हैं। मौके पर प्रधान मेहर सिंह नम्बरदार के अतिरिक्त महासचिव मास्टर रामफल राठी, प्रवक्ता कृष्ण बडाली, तपा प्रधान महाबीर सिंह, सह प्रवक्ता सन्दीप नहरा सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
पंचायतसर्वखापसुझाव