For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्वखाप पंचायत रही बेनतीजा

12:37 PM Jul 03, 2022 IST
सर्वखाप पंचायत रही बेनतीजा
Advertisement

रोहतक, 2 जुलाई (हप्र)

Advertisement

देशवाल खाप में हुए विवाद को निपटाने के लिए शनिवार को स्थानीय जाट भवन में समस्त हरियाणा की सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया। सर्वखाप पंचायत का आयोजन गठवाला खाप के राष्ट्रीय सचिव अशोक मलिक व लोकहित संस्था के प्रधान चंचल नांदल की देख-रेख में हुआ। पंचायत की अध्यक्षता हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने की। सभी खाप प्रधानों ने सर्वसम्मति से सभी खापों से निवेदन किया और संकल्प लिया कि भविष्य में इस तरह की घटना वे अपनी खाप में नहीं होने देंगे व सदियों पुरानी खापों का भाईचारा व परम्परा आगे भी कायम रखने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे समय से देशवाल खाप के दोनों पक्षों में मनमुटाव चल रहा था तथा पिछली पंचायत में गोलीबारी की घटना घट चुकी थी। इस विवाद को देखते हुए सर्वखाप पंचायत द्वारा इस मामले को सुलझाने के लिए संज्ञान लिया गया तथा दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का पटाक्षेप किया जा सके। चंचल नांदल ने बताया कि आज देशवाल खाप के दोनों पक्षों को चिट्ठी जारी करके जाट भवन में बुलाया गया था ताकि आपसी भाईचारा बनाने के लिए उनके बीच हुए विवाद को निपटाया जा सके।

इस मौके महम चौबीसी के प्रधान तुलसी ग्रेवाल, किसान नेता रमेश दलाल, सरोहा खाप प्रधान रणधीर सरोहा, धामड़ के सरपंच वजीर, नांदल खाप प्रवक्ता मास्टर देवराज नांदल, लाढ़ौत से प्रो. आत्मानंद देशवाल, नांदल खाप महासचिव संजीत नांदल, खत्री खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र खत्री, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश इस्माईला, नजफगढ़ प्रधान कृष्ण डागर, राठी रूहिल के प्रधान सोमबीर राठी, वेदपाल बहलम्भा, हुड्डा खाप प्रवक्ता जगवंत सिंह हुड्डा, बहु अठगामा व बल्हारा खाप संयोजक जलकरण बल्हारा, धनखड़ खाप प्रधान डॉ. ओमप्रकाश धनखड़, अठगामा तपा बोहर प्रधान रणबीर नांदल, अठगामा सचिव ऋषिपाल भालौठ, हुड्डा खाप के पूर्व प्रधान श्रीकृष्ण हुड्डा मौजूद रहे।

Advertisement

दोनों पक्षों से दोबारा बात कर पंचायत का समय होगा तय

चंचल नांदल के अनुसार पंचायत में सिर्फ एक पक्ष पहुंचा व दूसरे पक्ष ने बीमारी का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई। इसकी वजह से पंचायत का समय आगे बढ़ा दिया गया व हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा व नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल को संयुक्त जिम्मेदारी दी गई कि वे आगे दोनों पक्षों से दोबारा बात करके पंचायत का समय सुनिश्चित करें ताकि लंबे समय से हो रहा विवाद खत्म हो सके व भाईचारा कायम रह सके। हुड्डा खाप प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सर्वखाप पंचायत ने देशवाल खाप में भाईचारा कायम करने की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वे उस पर खरा उतरेंगे तथा सबके सहयोग से इस मामले को जल्द निपटायेंगे।

Advertisement
Tags :
Advertisement