For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सर्वखापों ने लिया निर्णय : भाजपा-जजपा नेताओं के गांवों में कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार

08:29 AM Apr 29, 2024 IST
सर्वखापों ने लिया निर्णय   भाजपा जजपा नेताओं के गांवों में कार्यक्रमों का करेंगे बहिष्कार
Advertisement

चरखी दादरी, 28 अप्रैल (हप्र)
सर्वखापों ने भाजपा-जजपा नेताओं के गांवों में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। साथ ही भाजपा व जजपा पर आपसी भाईचारा खराब करने का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान नेताओं के चक्कर में आपसी भाईचारा खराब नहीं होने देंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर 5 मई को दादरी में सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत बुलाई है। महापंचायत में चुनाव को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर रविवार को फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में सर्वखाप पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन किया गया। सर्वखापों की मीटिंग में सांगवान, श्योराण, फोगाट सहित आधा दर्जन खापों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इस दौरान सर्वसम्मति से भाजपा और जजपा के सार्वजनिक कार्यक्रमों के बहिष्कार का निर्णय लिया। खापों ने आरोप लगाया कि भाजपा ने कभी किसानों तो कभी खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया। शुरू से ही खापों की भूमिका आपसी भाईचारा कायम करने की रही है। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 5 मई को कई अहम व बड़े निर्णय लिये जाएंगे। इस अवसर पर फोगाट खाप सचिव सुरेश कुमार, सांगवान खाप से रामकरण पांडवान, सुरेंद्र फतेहगढ़, श्योराण खाप प्रधान बिजेंद्र बेरला, सतगामा खाप प्रधान योगेश कलकल, पंवार खाप से महाबीर रानीला, चिड़िया खाप प्रधान राजवीर शास्त्री, प्रभूराम गोदारा, धर्मपाल महराणा, प्रीतम सांगवान इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×