For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बोहर में 25 को विनेश फोगाट का सम्मान करेगी सर्वखाप : ओमप्रकाश नांदल

09:04 AM Aug 21, 2024 IST
बोहर में 25 को विनेश फोगाट का सम्मान करेगी सर्वखाप   ओमप्रकाश नांदल
Advertisement

रोहतक, 20 अगस्त (हप्र)
नांदल भवन बोहर में रोहतक, सोनीपत, झज्जर, जींद, पानीपत और कैथल के खाप प्रधानों की एक अहम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने की। प्रधान ओमप्रकाश नांदल ने बताया कि इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सर्वखाप द्वारा 25 अगस्त को बोहर स्थित नांदल भवन में पहलवान विनेश फोगाट का समारोह में सम्मान किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियों को अलग-अलग खापों को सौंपा गया और साथ ही अनुशासन कमेटी, खानपान कमेटी तथा स्वागत कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर संजय देशवाल प्रधान देशवाल खाप, तुलसी ग्रेवाल प्रधान महम चौबीसी, अशोक मलिक राष्ट्रीय महासचिव गठवाला खाप, ओमप्रकाश हुड्डा प्रधान हुड्डा खाप, जगवंत हुड्डा प्रवक्ता हुड्डा खाप, रामकुमार सोलंकी प्रधान पालम 360, जयपाल दहिया प्रधान दहिया खाप, राजपाल प्रधान कलकल खाप, जयवीर कुण्डू प्रधान कुण्डू खाप, विनोद गुलिया खाप प्रधान, श्रीपाल बालंद सतगामा प्रधान, रामफल चहल खाप प्रधान, राजेन्द्र खत्री सोनीपत 360, सुबेसिंह ढिल्लों जाटसभा नागलोई, बढसरा खाप पेमा राम राजस्थान, हरदीप शर्मा रोधी खाप, दलेल ढाका, सरपंच सुढाणा, धर्मबीर पहलवान बहुअठगामा, बारह बिरोहड़, कश्मीर सिंह, कुलदीप  मलिक गठवाला खाप, सुरेन्द्र खत्री, जगदीप घणघस खाप मांड़ी, सतीश सरोहा खाप प्रधान और हरिसिंह कादयान आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement