For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विनेश को आयरन लेडी का खिताब देगी सर्वखाप पंचायत

10:31 AM Aug 11, 2024 IST
विनेश को आयरन लेडी का खिताब देगी सर्वखाप पंचायत
रोहतक स्थित नांदल भवन में शनिवार को जुटे खाप प्रतिनिधि। -हप्र
Advertisement

रोहतक (हप्र)

Advertisement

नांदल भवन रोहतक में सर्वखाप पंचायत हरियाणा का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता चौ. ओमप्रकाश नांदल प्रधान नांदल खाप ने की। सर्वखाप पंचायत ने निर्णय लिया कि विनेश के भारत लौटने पर एक भव्य समारोह करके उसे सर्वखाप गोल्ड मेडल और आयरन लेडी के खिताब से नवाजा जायेगा। हवाई अड्डे से लेकर जहां बेटी विनेश पहुंचेगी वहां प्रदेश का बच्चा-बच्चा सड़क किनारे खड़ा होकर उसका स्वागत करेगा साथ ही उनके साथ गये ऑफिसर की जवाबदेही तय करने की मांग की जाएगी। इस बारे में सर्व खाप पंचायत महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपेगी। इस अवसर पर प्रधान संजय देशवाल खाप, तुलसी ग्रेवाल प्रधान महम चौबीसी, अशोक मलिक गठवाला खाप, जगवंत हुड्डा प्रवक्ता हुड्डाखाप, कुलदीप मलिक प्रधान मलिक खाप, मलिक राज मलिक कार्यकारी अध्यक्ष गठवाला खाप, ब्रहमा रिटोली उपप्रधान सिगरोहा खाप, जयपाल दहिया प्रधान दहिया खाप, राजपाल कादयान प्रधान कादयान खाप, ओमप्रकाश कडेला प्रधान कडेला खाप, डॉ. निर्मला चौधरी सर्वजातिय सर्वखाप महिला महापंचायत जिला अध्यक्ष, मोनिका नैन, गुरविंदर संधु माजरा खाप प्रधान, राजपाल कलकल प्रधान कलकल खाप, जसबीर कुण्डू प्रधान खाप, सोमबीर राटी रूहिल खाप प्रधान, श्रीपाल सतगामा, राजकुमार सतगामा खाप, ईश्वर गौयत खाप प्रधान, राजबीर कटारिया तपा बराह खाप प्रधान, बसाऊ लठार प्रधान जुलाना, समुन्द्र प्रेस प्रवक्ता माजरा खाप, दिलबाग कुण्डू प्रधान कालवा बारह, सुनिल पावडिय़ा, कैप्टन मानसिंह प्रवक्ता दलाल खाप आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement