मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्व विद्या पब्लिक स्कूल का शत-प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

10:21 AM May 14, 2024 IST
इन्द्री के गांव मटक माजरी स्थित सर्व विद्या पब्लिक स्कूल में सीबीएसई का परीक्षा परिणाम आने पर छलांग लगाकर खुशी का इजहार करते विद्यार्थी। -निस

इन्द्री, 13 मई (निस)
केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अपना कक्षा 10वीं व 12वीं का परिणाम घोषित किया, जिसमें शहर के साथ लगते गांव मटक माजरी स्थित सर्व विद्या पब्लिक स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
विद्यालय प्रबंधन समिति से जुड़े सेवानिवृत्त आईएएस राजीव मेहता, शिक्षाविद नरेश काम्बोज, व प्रबंधक शुभम मेहता ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उनके अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यालय प्रधानाचार्य शालू शर्मा तथा उप प्रधानाचार्य नितिन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा बारहवीं के आर्ट्स में से मनवीर सिंह ने 97प्रतिशत, नॉन मेडिकल में से यशवी ने 95 प्रतिशत, यशप्रीत 94 प्रतिशत, मेडिकल में से लगन ने 93 प्रतिशत, वेदिका 92 प्रतिशत, हर्षिता 92 प्रतिशत, कॉमर्स में से प्रिया गुलाटी ने 90प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसमें बारहवीं मेडिकल में से अंशिका व यशिका ने 88 प्रतिशत, रितिका 81 प्रतिशत और नॉन मेडिकल में से लक्की 84 प्रतिशत, दीपाक्षी 84 प्रतिशत, उज्ज्वल 84 प्रतिशत, कनिष्क 82 प्रतिशत, जाह्नवी 80 प्रतिशत और बाहरवीं आर्ट्स से हर्ष मंडान 84 प्रतिशत, हरमनप्रीत 81 प्रतिशत तथा कॉमर्स में से शिवम 89, लवीश कुमार 89, केशव गोयल 88 प्रतिशत, शगुन 84 प्रतिशत, मन्नत 81 प्रतिशत, अंश 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
दसवीं में शुभ रहे अव्वल, अक्षित द्वितीय
कक्षा दसवीं में शुभ 94 प्रतिशत, अक्षित 93.4 प्रतिशत, हर्षल 92 प्रतिशत एकता 91, खनक, हरनीत, रूपाली शर्मा ने 80 प्रशित, सृष्टि 88, ख्वाहिश निर्मल, शुभम गुप्ता ने 87 प्रतिशत, डिम्पल, सनप्रीत, वरदान व जश्न वर्मा 86 प्रतिशत, कनन 85 प्रतिशत, नीलेश व श्रेया 84 प्रतिशत, मन्नत, आस्था व गीतेश ने 83 प्रशित, विनल 82, खुशी संधु व निष्ठा ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम आने पर अध्यापक चरणजीत कौर, गीता अरोड़ा, विवेक, नरेंद्र, हैदर हुसैन, कुलदीप ने खुशी व्यक्त की।

Advertisement

Advertisement