For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्वशिक्षा अभियान के टीचरों को नहीं मिली सैलरी

01:22 PM Aug 03, 2022 IST
सर्वशिक्षा अभियान के टीचरों को नहीं मिली सैलरी
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 2 अगस्त (हप्र)

Advertisement

चंडीगढ़ के स्कूलों में कार्यरत सर्वशिक्षा अभियान के टीचरों की सैलरी रिलीज करवाने के लिए मंगलवार को यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएसई हरसुखिंद्रपाल सिंह बराड़ से भेंट की।

ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ टीचर्स के बैनर तले चंडीगढ़ के गेस्ट टीचर्स, कॉन्ट्रेक्ट टीचर्स और सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत टीचरों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा निदेशक से मांग करते कहा कि शिक्षा विभाग में कार्यरत हजारों की तादाद में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत काम करने वाले शिक्षकों की सैलरी जल्द रिलीज की जाए तथा गेस्ट, कॉन्ट्रेक्ट और सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्य करने वाले शिक्षकों का महंगाई भत्ता जो पिछले जुलाई 2021 से अभी तक नहीं दिया गया उसको जल्द दिया जाए।

Advertisement

यूनियन ने मांग की कि चंडीगढ़ शिक्षा विभाग को इतने सालों से कार्यरत गेस्ट, कॉन्ट्रेक्ट और सर्व शिक्षा अभियान के तहत काम करने वाले शिक्षकों के लिए कोई सुरक्षित पॉलिसी या उनका जल्द नियमितीकरण किया जाए क्योंकि ये शिक्षक 22 सालो से शिक्षा विभाग में कार्य कर रहे हैं।

यूनियन की सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद चंडीगढ़ के डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन ने आश्वासन दिया कि जल्द इन मांगों पर कार्यवाही की जाएगी और हफ्ते के भीतर ही शिक्षा विभाग में कार्यरत सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्य करने वाले शिक्षकों की सैलरी को रिलीज कर दिया जाएगा।

कहा कि चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने सर्वशिक्षा अभियान के तहत कार्य करने वाले यूआरसी और सीआरसी की सैलरी लगभग 5000 रुपए कम कर दी है, उसको दोबारा से पुराने स्केल के हिसाब से बढ़ाया जाए जो पहले से उनको टीजीटी का स्केल दिया जा रहा था उसको बरकरार रखा जाए। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के महासचिव रणवीर सिंह राणा ने विभाग को चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन मांगों को पूरा ना किया तो आने वाला शिक्षक दिवस ब्लैक डे के रूप में मनाया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन शमिंदर सिंह, महासचिव रणवीर सिंह राणा, शमशेर सिंह और गेस्ट टीचर एसोसिएशन के प्रधान शिव मूरत और गेस्ट, कॉन्ट्रेक्ट और सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत टीचर्स मौजूद थे।

Advertisement
Tags :
Advertisement