For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सरपंचों की लगाई ड्यूटी

10:22 AM Apr 13, 2025 IST
प्रधानमंत्री की रैली को लेकर सरपंचों की लगाई ड्यूटी
किसान विश्रामगृह बाबैन में सरपंचों की बैठक को संबोधित करते मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी व उपस्थित सरपंच। -निस
Advertisement

बाबैन, 12 अप्रैल (निस)
मुख्यमंत्री के कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने बाबैन में ब्लॉक के सरपंचों की बैठक लेकर 14 अप्रैल को यमुनानगर में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली के लिए ड्यूटियां लगाई। उन्होंने कहा कि नायब सिंह सैनी के दूसरी बार प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के अवसर पर पहली बार हरियाणा में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का हरियाणा में आने पर ऐतिहासिक स्वागत व अभिनंदन किया जाएगा। कैलाश सैनी शनिवार को किसान विश्रामगृह बाबैन में सरपंचों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष दुनी चन्द टाटका ने की। इस अवसर पर सरपंच एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र खैरा, बाबैन के सरपंच संजीव सिंगला, बेरथला के संदीप सिंह चहल, रामसरन माजरा के ओमप्रकाश सैनी, बिन्ट के जसबीर सिंह पुनिया, बीड़ कालवा के कुलदीप सिंह, धनानी के सुखश्याम सैनी, मिरचेहड़ी के गुरमीत सिंह, कलाल माजरा के सोहन लाल, भगवानपुर के लछमन दास, भूखड़ी के शेर सिंह, बरगट के रामकरण सैनी और बलवंत सिंह, रामपुरा के नवाब सिंह के अलावा अनेक गांवों के सरपंच उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement