मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशा उन्मूलन में सरपंच सहयोग दें : केजरीवाल

07:28 AM Nov 09, 2024 IST

वीरेन्द्र प्रमोद/निस
लुधियाना, 8 नवंबर
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज नवनिर्वाचित सरपंचों से पंजाब में नशा उन्मूलन में सहयोग मांगा। केजरीवाल ने कहा कि राज्य में नशा बहुत बड़ा मुद्दा है। राज्य सरकार और पुलिस पहले से ही नशामुक्ति के लिए काम कर रही है, लेकिन सरपंच भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने सरपंचों से ऐसे किसी भी मामले की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस उनकी बात नहीं सुनती तो ऐसे पुलिस कर्मियों के विरुद्ध शिकायत मिलते ही कार्रवाई होगी। केजरीवाल ने सरपंचों से ईमानदारी से काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी फैसले ग्राम सभाओं में लें, जिसमें गांव के लोग शामिल हों न कि सिर्फ कुछ पंच और सरपंच। उन्होंने कहा कि इससे पारदर्शिता और कार्यकुशलता सुनिश्चित होगी और कुछ बेकार खर्चों को रोकने में भी मदद मिलेगी। केजरीवाल ने नए चुने गए सरपंचों से अपील की कि वे फंड के सही उपयोग को सुनिश्चित करें।
इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी नवनिर्वाचित सरपंचों को संबोधित किया और सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने धनानसू गांव में पहुंचे करीब 10 हजार सरपंचों को पद की शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने सरपंचों को विश्वास दिलाया कि गांवों में विकास कार्यों को करवाने के लिए फंड की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे अपने गांवों के विकास कार्यों को प्राथमिकता दें ताकि प्रदेश सरकार इस संबंध में काम शुरू करवा सके। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे एक रचनात्मक अभियान शुरू करें और गांवों का कायाकल्प करने में सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि रंगला पंजाब बना सकें। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे गांवों को साफ-सुथरा, हरियाली से भरपूर और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें। भगवंत मान ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचा उनकी सरकार की पांच प्राथमिकताएं हैं। उन्होंने कहा कि जिन चार जिलों में उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के सरपंचों को 24 नवंबर के बाद शपथ दिलाई जाएगी। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में 13,147 नई पंचायतें चुनी गईं। भगवंत सिंह मान ने कहा कि आज इस प्रदेश स्तरीय समारोह में पंजाब के 19 जिलों के 10,031 सरपंचों को शपथ दिलायी गयी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री, राज्यसभा और लोकसभा सदस्य, विधायक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘नशाArvind KejriwalDainik Tribune Chandigarhpunjab newsकेजरीवालसरपंच