मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

21 गांवों के सरपंचों, पंचों और सचिवों ने पढ़ा जल बचाने का पाठ

05:30 AM Feb 20, 2025 IST
कैथल में कार्यशाला में जल संरक्षण का पाठ पढ़ाते जिला सलाहकार दीपक कुमार। -हप्र

कैथल, 19 फरवरी (हप्र)

Advertisement

जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से अग्रसेन धर्मशाला जखोली अड्डा कैथल में एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें कैथल के 21 गांवों के सरपंचों, पंचों, ग्राम सचिवों व स्वयं सहायता समूह ने भाग लिया। कार्यशाला की अध्यक्षता कनिष्ठ अभियंता राहुल कैरो ने की। कार्यशाला में जिला सलाहकार दीपक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में भारत में प्रति व्यक्ति जल उपलब्धता 1,486 घन मीटर रह गई है जो जल संकट की स्थिति की ओर इशारा करती है। अगर जल संरक्षण के प्रभावी उपाय नहीं अपनाए गए तो 2030 तक देश में पानी की मांग उपलब्धता से दोगुनी हो सकती है। उन्होंने जल संसाधनों के सतत उपयोग, वर्षा जल संचयन, भूजल पुनर्भरण और स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की। उन्हाेंने पानी को बचाने के लिए स्थानीय स्तर पर सामूहिक प्रयास पर जोर दिया। राहुल कैरों ने लोगों को विभाग के टोल फ्री नंबर के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि पीने के पानी से संबंधित शिकायत के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के टोल फ्री नंबर 18001805678 पर शिकायत दर्ज कराएं। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कैथल के रसायनज्ञ सुभाष चंद ने पानी की जांच के लिए फील्ड टेस्टिंग किट (एफटीके) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीआरसी संदीप कुमार ने छोटी-छोटी वीडियो दिखाकर जल संरक्षण का संदेश दिया।

 

Advertisement

Advertisement