मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

मांगों को लेकर फिर मुखर हुए प्रदेश के सरपंच, 7 जुलाई तक का अल्टीमेटम

10:40 AM Jun 15, 2024 IST
जींद में शुक्रवार को जाट धर्मशाला में आयोजित बैठक में भाग लेते सरपंच एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
Advertisement

जींद, 14 जून (हप्र)
प्रदेशभर के सरपंचों ने प्रदेश सरकार को मांगों को पूरा करने के लिए 7 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। मांगें पूरी नहीं होने पर राज्य स्तरीय रैली कर आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को लेकर भी फैसला लिया है कि बबली को जो भी पार्टी टिकट देगी, उसका सरपंच एसोसिएशन की ओर से कड़ा विरोध किया जाएगा। शुक्रवार को जींद की जाट धर्मशाला में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने बैठक कर ये बड़े फैसले लिए। बैठक में कहा गया कि विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में सरपंचों की मांगें शामिल करवाने के लिए कांग्रेस नेताओं से बात की जाएगी। जींद की जाट धर्मशाला में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के सभी जिला और ब्लॉक पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई। इसमें गांव बचाओ, देहात बचाओ आंदोलन के तहत 7 जुलाई तक का अल्टीमेटम भाजपा सरकार को दिया गया। कहा गया कि 7 जुलाई तक पंचायतों को उनके पुराने सभी अधिकार नहीं दिए गए तो 7 जुलाई को दोबारा मीटिंग बुलाकर विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ कड़े फैसले लिए जाएंगे। उसी दिन एक बहुत बड़ी जनसभा के स्थान और तारीख का ऐलान किया जाएगा।
एसोसिएशन की बैठक में कहा गया कि पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने पूरे हरियाणा की पंचायतों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाई थी। ऐसे अंहकारी व्यक्ति को जो भी पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट देगी, उस पार्टी का हरियाणा सरपंच एसोसिएशन साथ नहीं देगी। हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने बैठक में जीतेंगे गांव, जीतेंगे हरियाणा का नारा भी दिया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर सिंह समैण, सुधीर बुआना, ऋषिपाल हैबतपुर, प्रेस प्रवक्ता ईश्वर लांबा, राकेश, राजेश जागलान, जय भगवान, अनूप कंडेला आदि खासतौर पर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement