गुहला के सरपंचों ने सीएम से की मुलाकात
गुहला चीका (निस)
मंगलवार को जिला पार्षद बलवान रंगा भागल ने भी खंड गुहला के लगभग एक दर्जन सरपंचों को साथ चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की। इस मौके पर बलवान रंगा ने कहा कि सभी सरपंचों द्वारा दूसरी पार्टियों को समर्थन देने को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है। बलवान रंगा ने कहा कि गुहला खंड में बड़ी संख्या में सरपंच भाजपा में आस्था रखते हैं। उन्होंने कहा चंडीगढ़ से लौटने के बाद चीका में पत्रकारों को बताया कि ई-टेंडरिंग व विकास कार्यों को लेकर पांच लाख की लिमिट करने को लेकर सरपंचों में सरकार के प्रति थोड़ी-बहुत नाराजी थी, लेकिन नायब सैनी के मुख्यमंत्री बनने के बाद वह नाराजगी भी दूर हो गई है। बलवान रंगा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज उनसे मिले गए सरपंचों को आश्वासन दिया है कि आचार संहिता समाप्त होते गांवों में जोर-शोर से विकास के कार्य शुरू करवाए जाएंगे और हर एक गांव में भरपूर विकास करवाया जाएगा।