For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पांच गांवों के सरपंचों ने सुमिता सिंह को दिया समर्थन

07:45 AM Sep 24, 2024 IST
पांच गांवों के सरपंचों ने सुमिता सिंह को दिया समर्थन
करनाल में सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए सरपंचों के साथ पार्टी प्रत्याशी सुमिता सिंह। -हप्र
Advertisement

करनाल, 23 सितंबर (हप्र)
करनाल से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह को पांच गांवों के सरपंचों ने समर्थन देने का किया है। सोमवार को करनाल स्थित सुमिता के चुनाव कार्यालय में पहुंचे सरपंचों को सुमिता सिंह ने कांग्रेस का पटका पहनाकर सम्मानित किया और समर्थन देने पर आभार जताया। इनमें प्रमुख तौर पर नरेश सरपंच पुंडरक, रणजीत सरपंच कलामपुरा, सरपंच सुरेश पाल डबरी, सरपंच प्रवीण कुमार जरीफाबाद, प्रवीण रतनगढ़, गणेश दास पूर्व सरपंच पुंडरक, सुरेन्द्र मेंबर, धीरा बाल्मकी, सतबीर बाल्मकी, पाला जौगी, संजय गुर्जर, कृष्ण कुमार, अंकित पुंडरक, बृजेश पुंडरक, कृष्ण पुंडरक, राजीव पुंडरक, शमशेर जोगी व टेक चंद रमणीक पुंडरक शामिल रहे। इससे पहले सुमिता सिंह ने सुबह दयालपुरा गेट में डोर टू डोर प्रचार कर लोगों से वोट देने की अपील की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement