For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रामीण पंजाब के लिए ‘सरपंच ट्रॉफी’ की घोषणा

08:02 AM Jun 28, 2025 IST
ग्रामीण पंजाब के लिए ‘सरपंच ट्रॉफी’ की घोषणा
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान गली मोहल्ला क्रिकेट लीग के सदस्य पंजाब में ‘जीएमसीएल सरपंच ट्रॉफी’ की घोषणा करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 जून (हप्र)
गली मोहल्ला क्रिकेट लीग (जीएमसीएल) ने शुक्रवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान पंजाब में नशे के खिलाफ एक बड़े अभियान की शुरुआत की। दिल्ली और मुंबई में सफल आयोजनों के बाद, जहां जीएमसीएल ने महाराष्ट्र पुलिस के साथ ‘नशा मुक्ति अभियान’ में भाग लिया था, वहीं अब पंजाब में भी क्रिकेट के ज़रिए सामाजिक बदलाव लाने की योजना सामने रखी गई है। इस मौके पर जीएमसीएल ने ‘जीएमसीएल सरपंच ट्रॉफी’ की घोषणा की, जो ग्रामीण पंजाब को एकजुट करने और गांवों के नेतृत्व को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी। इस मौके बाबा इंदर प्रीत सिंह, हरमीत सिंह, रमन गांधी मुख्य रूप में शामिल हुए। बाबा इंदर प्रीत सिंह ने कहा कि नशा पंजाब के युवाओं और परिवारों को तोड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट एकजुटता लाता है, इसलिए हम जीएमसीएल के ज़रिए युवाओं को आशा और उद्देश्य देंगे। अमन बंदवी ने कहा कि जीएमसीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं है, ये रोजगार, महिला सशक्तिकरण और पंजाब के पुनर्निर्माण की मुहिम है। हरमीत सिंह ने बताया कि हमारी प्राइड अकादमी खिलाडिय़ों को मानसिक रूप से मज़बूत बनाती है, ताकि वे मैदान के साथ-साथ जीवन की चुनौतियों से भी लड़ सकें। इस मौके जीएमसीएल के सीईओ रमन गांधी ने बड़े स्तर पर योजना के बारे में बताते हुए कहा कि अगस्त 2025 से पंजाब भर में 500 टीमें, 5500 खिलाड़ी और 5000 मैच आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस और स्कूलों के सहयोग से यह अभियान हर गली और गांव तक पहुंचेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement