सरपंच की गोली मारकर हत्या
07:46 AM Jan 15, 2024 IST
Advertisement
तरनतारन (पंजाब), 14 जनवरी (एजेंसी)
पंजाब में अपराधिक वारादातें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों गैंगवॉर और कत्ल की घटनाओं में इजाफा हुआ है । ताजा घटनाक्रम में पंजाब के तरन तारन जिले में रविवार सुबह दो अज्ञात हमलावरों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी।
चब्बल गांव के सरपंच अवन कुमार उर्फ सोनू चीमा वारदाता के वक्त एक सैलून में अपने बाल कटवा रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी और फरारर हो गये। घायलावस्था में अवन को एक अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के प्रयास जारी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Advertisement
Advertisement