नैहचाना का सरपंच निलंबित
08:06 AM Dec 08, 2024 IST
Advertisement
रेवाड़ी, 7 दिसंबर (हप्र)
पंचायती जमीन को नुकसान से बचाने में असमर्थ रहे गांव नैहचाना के सरपंच प्यारेलाल को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने निलंबित कर दिया है। उपायुक्त ने उक्त निलंबन को लेकर खंड एवं विकास पंचायत अधिकारी को आदेश भेज दिया है। साथ ही कहा है कि गांव के 11 पंचों में से जिसका कोरम पूरा हो, उसे कार्यभार सौंपा जाए।
जानकारी के अनुसार सीएम विंडो पर शिकायत आई थी कि गांव नैहचाणा में सरकारी रास्तों को आम लोगों द्वारा गेट आदि बनाकर रोका गया है। इस संदर्भ में सरपंच प्यारेलाल ने कोर्ट में बयान दिया था कि गांव में किसी भी सरकारी रास्तों को नहीं रोका गया है। जांच में पाया कि गांव की पंचायती भूमि को नुकसान पहुंचाया गया है। जिसे लेकर उपायुक्त ने सरपंच प्यारे लाल को निलंबित कर दिया।
Advertisement
Advertisement