करसोला गांव का सरपंच सस्पेंड
जींद (जुलाना), 28 नवंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के करसोला गांव के सरपंच महेंद्र लाठर को गांव में तालाब की जमीन पर चौपाल बनाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। करसोला गांव निवासी सुमित कुमार ने शिकायत दी थी कि सरपंच ने तालाब की जमीन पर चौपाल का निर्माण करवाया और मिट्टी डालकर तालाब को खत्म करने का प्रयास किया है। यह जमीन तालाब की है, और नियम के अनुसार तालाब की जमीन पर कोई भी अन्य निर्माण नहीं किया जा सकता।
21 अक्तूबर को सरपंच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जांच के बाद कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भेजी, जिसमें सरपंच को दोषी पाया गया। इसके बाद सरपंच महेंद्र लाठर को सस्पेंड कर दिया गया।
24 लाख 97 हजार रुपये का टेंडर : महेंद्र लाठर ने बताया कि गांव में खाली पड़ी जमीन पर चौपाल का निर्माण करवाया था, और उन्हें नहीं पता था कि यह तालाब की जमीन है। उन्होंने पंचायती राज विभाग को नक्शा भी दिया था, और पूरी प्रक्रिया के बाद 24 लाख 97 हजार रुपये का टेंडर लगाया गया था।