For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sarpanch Narsingh Murder Case : सरपंच नरसिंह हत्याकांड में इनामी आरोपी संदीप दिल्ली से गिरफ्तार, 4 दिन का रिमांड

07:22 PM Mar 30, 2025 IST
sarpanch narsingh murder case   सरपंच नरसिंह हत्याकांड में इनामी आरोपी संदीप दिल्ली से गिरफ्तार  4 दिन का रिमांड
इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करती एसटीएफ की टीम
Advertisement

हांसी, 30 मार्च (पंकज नागपाल) :

Advertisement

कंवारी गांव के सरपंच संजय उर्फ नरसिंह दुहन हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी आरोपी संदीप को एसटीएफ हिसार ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है। इस हत्याकांड में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता सुभाष उर्फ काला की तलाश जारी है।

वारदात के बाद से फरार था आरोपी

Advertisement

हांसी जिला पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपियों पर 5-5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ ने लगातार संदीप की तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर कोर्ट से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया गया। आखिरकार, एक साल बाद दिल्ली से उसे दबोच लिया गया।

कोर्ट में पेशी और रिमांड

गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां पुलिस ने 7 दिन की रिमांड की मांग की। कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस को उम्मीद है कि इस रिमांड के दौरान हत्याकांड से जुड़े और अहम सुराग मिल सकते हैं।

आरोपी पूर्व में पुलिस विभाग में था तैनात

गिरफ्तार संदीप, जो कंवारी गांव का निवासी है, पहले पुलिस विभाग में कार्यरत रह चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि उसने इस हत्याकांड में क्या भूमिका निभाई और उसके अन्य फरार साथियों के ठिकाने कहां हैं।

गिरफ्तारी के बाद परिजनों को दी सूचना

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी की पत्नी सीमा को सूचना दी। इसके बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसे हांसी सदर थाना की हवालात में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की पूछताछ में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

कैसे हुआ था सरपंच की हत्या का खौफनाक प्लान?

यह हत्याकांड 3 मार्च, 2024 की रात करीब साढ़े 8 बजे हुआ था। सरपंच संजय दुहन एक पारिवारिक विवाह समारोह से लौट रहे थे। तभी गांव में घुसते ही उनकी गाड़ी रुकवाकर अमन और संदीप उर्फ छाबड़ा ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी थी।

परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने 11 लोगों को नामजद किया और 3-4 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, और अब 5 हजार के इनामी बदमाश संदीप की गिरफ्तारी के बाद पुलिस मुख्य आरोपी सुभाष उर्फ काला की तलाश तेज कर रही है।

Advertisement
Tags :
Advertisement