For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन

10:30 AM Sep 23, 2024 IST
सरपंच एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन
नारनौल में सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अतेंद्र यादव को पगड़ी पहनाते राव नरेन्द्र सिंह। -हप्र
Advertisement

नारनौल, 22 सितंबर (हप्र)
रविवार को नारनौल ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अत्येन्द्र यादव सरपंच ने डेढ़ दर्जन सरपंचों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी राव नरेंद्र सिंह को अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर राव नरेंद्र सिंह ने इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन के प्रधान अत्येन्द्र यादव व उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अत्येन्द्र यादव की अगुवाई में डेढ़ दर्जन सरपंचों ने उन्हें अपना समर्थन व सहयोग दिया है उससे निश्चित रूप से पार्टी को एक नई मजबूती मिलेगी। भाजपा द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा ने अपनी ही सरकार की नाकामियों पर मुहर लगा दी है। भाजपा द्वारा जो वादे 2014 व 2019 में किये थे उन वादों को तो वह पूरा नही कर पाई, और अब जनता को बरगलाने के लिए 2024 में नए जुमले उछाल दिए, लेकिन अब जनता के सामने इस सरकार की सच्चाई उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को 10 साल के बाद लाडो लक्ष्मी योजना की याद आयी है क्योंकि कांग्रेस ने अपनी मुख्य 7 गारंटियों में से महिलाओं को 2000 रुपये महीना देने का ऐलान किया था। अगर भाजपा एमएसपी देने के लिए तैयार है तो उसका कानून बनाने से क्यों डर रही है जबकि कांग्रेस ने एमएसपी गारंटी का कानून बनाने का ऐलान किया है। राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से 2014 में सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने 2 करोड़ रोजगार प्रति वर्ष देने का वादा किया था उसी प्रकार अब भी रोजगार देने का वादा कर रही है जो जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। क्योंकि आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार निवेश के मामले में हरियाणा देश का सबसे फिसड्डी राज्य बन चुका है। ऐसे में बिना निवेश व बिना नए उधोग धंधे के रोजगार देना मुश्किल है।
प्रधान अत्येंद्र सरपंच ने कहा कि भाजपा सरकार ने सरपंचों के साथ-साथ ग्रामीणों की हितों पर भी कुठाराघात किया है। ग्रांट मांगने और विकास के काम करवाने की मांग पर सरपंचों पर लाठी और वाटर कैनन का प्रयोग किया गया था। क्षेत्र के सरपंच उन लाठियों की चोट को भूले नहीं हैं और अब वोट के माध्यम से भाजपा को उसका जवाब देंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेकों सरपंच, पूर्व सरपंच, नम्बरदार व अन्य मौजिज लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement