राहगीरों से अवैध वसूली के आरोप में सरपंच गिरफ्तार
संगरूर, 19 जनवरी (निस)
पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटे गांव माडू में राहगीरों से अवैध वसूली के मामले में थाना जुल्कां पुलिस ने सरपंच को गिरफ्तार किया है। थाना जुल्का के प्रमुख इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि अवैध वसूली के मामले में बलजिंदर सिंह बक्खू को गिरफ्तार किया गया है, जो माडू गांव का मौजूदा सरपंच है। मेडिकल जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। इंस्पेक्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि राहगीरों से अवैध वसूली करने वालों में यह सरपंच भी मौजूद रहा है, जिसका वीडियो भी उनके हाथ लगा है। इस मामले के बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पंजाब और हरियाणा की सीमा से सटा गांव माडू पंजाब और हरियाणा के लोगों के लिए परिवहन मार्ग बन गया है। ये लोग गांव के पुल के पास वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की अवैध तौर पर वसूली करते थे। इसे लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई करते हुए गांव माडू के सरपंच बलजिंदर सिंह मक्खू और उसके साथियों के खिलाफ जबरन वसूली करने का मामला दर्ज किया है। आज आरोपी सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है।