मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘सरिता ने विश्व में रोशन किया तिगांव का नाम’

08:57 AM Nov 04, 2023 IST
फरीदाबाद में शुक्रवार को गांव तिगंाव में सरिता अधाना को सम्मानित करते पूर्व विधायक ललित नागर। -हप्र

फरीदाबाद, 3 नवंबर (हप्र)
चीन के हांगझान में पैरा एशियाई तीरंदाजी कंपाउंड में गांव तिगांव की सरिता अधाना ने सिल्वर मेडल जीता। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं नूंह जिले के प्रभारी ललित नागर ने शुक्रवार को उनके निवास पर पहुंचकर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि सरिता ने जो मुकाम हासिल किया है, उसने समूचे तिगांव का नाम पूरे विश्व में विख्यात हुआ है। आज इस बेटी पर समूचे फरीदाबाद को नाज है।
ललित नागर ने कहा कि अगर इरादे मजबूत हों तो शारीरिक कमी कभी भी आड़े नहीं आती और सरिता ने अपनी मेहनत और दृढ़ संकल्प के चलते यह करके दिखाया है। सरिता उन हजारों विकलांग लोगों के लिए प्ररेणास्त्रोत बनी है, जो शारीरिक कमी के चलते अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाते। ललित नागर ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि खेल नीति के तहत सरिता अधाना को नकद पुरस्कार व सरकारी नौकरी देकर पुरस्कृत किया जाए। इस अवसर पर तेजसिंह अधाना, हातम अधाना, कर्मवीर अधाना, सुखबीर, रिसाल अधाना, खजान सिंह, सुनील, सुरेश अधाना, बाबा चरती, महावीर अधाना, दिनेश शर्मा नंबरदार, जयभगवान, सुरेन्द्र, सुमित, भंवर नागर सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement