मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव लुदास की बेटी सरिता यूपी में बनी सब इंस्पेक्टर

11:05 AM Mar 20, 2024 IST

हिसार, 19 मार्च (हप्र)
निकटवर्ती गांव लुदास की बेटी सरिता काजल का उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन हुआ है। सरिता की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और तीन दिन पहले ही पासिंग आउट परेड हुई है।
सरिता के पिता बीरसिंह ने बताया कि बेटी के चयन पर गांव में खुशी का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि इससे पहले सरिता का चयन हरियाणा में दुर्गा शक्ति में हुआ था। इसमें छह माह तक ट्रेनिंग करने के बाद उसका उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन हो गया। इस प्रकार ये सरिता की दूसरी नौकरी है। पिता बीरसिंह नेे बताया कि सरिता में शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था और इसी के चलते उसे आर्मी, एयरफोर्स या पुलिस जैसी बेल्ट की नौकरी पसंद थी। सरिता ने बीएससी नॉन मेडिकल व बीएड किया हुआ है।

Advertisement

Advertisement