सरिता अधाना ने विश्व में चमकाया तिगांव का नाम : रोहित नागर
बल्लभगढ़, 4 नवंबर (निस)
युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता रोहित नागर कहा कि उनके गृह गांव तिगांव की बेटी सरिता अधाना ने चीन में आयोजित एशियन गेम्स में तीरदांजी में सिल्वर मेडल जीतकर तिगांव क्षेत्र का नाम विश्वभर में चमकाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज इस बेटी की उपलब्धि के चलते पूरा तिगांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है। रोहित नागर आज सरिता अधाना को बधाई देने उनके निवास स्थान पर पहुंचे थे, इस दौरान नागर ने उनका स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। रोहित नागर ने कहा कि सरिता अधाना जैसी बेटी को पाकर तिगांव की धरती धन्य हो गई, इस बेटी ने पीछे ओलंपिक गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीता था और अब भी सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले ओलंपिक गेम्स में सरिता फिर से पदक जीतकर तिगांव का नाम उच्च शिखर पर पहुंचाने का काम करेगी।