पुरुष मॉडलों ने पहनी साड़ी
12:44 PM Jul 03, 2022 IST
कोलकाता, 2 जुलाई (एजेंसी)
Advertisement
कोलकाता के दो पुरुष मॉडल ने छह गज का परिधान पहनकर खुद को चर्चा का विषय बना लिया। प्राइड मंथ में आयोजित विशेष फोटो शूट पर घोषाल ने कहा, ‘हम नयी पीढ़ी के पुरुषों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जो आकर्षक परिधान पहनकर लैंगिक रूढ़िवाद और मर्दानगी के विचार को चुनौती देते हैं।’ यह पहल करने वाले देवरूप भट्टाचार्य ने कहा, ‘रूढ़िवादी लोग हमारे आसपास हर जगह हैं और हमें उनके साथ रहने पर मजबूर होना पड़ता है लेकिन पुरुषों को एक खास तरीके से ही कपड़े क्यों पहनने होते हैं। इसका कोई जवाब नहीं है।’ उन्होंने कहा कि प्राइड मंथ के अवसर पर आयोजित विशेष फोटो शूट में एक तरफ साड़ी की एक परिधान के रूप में विविधता को दर्शाया गया और दूसरी तरफ पहनने वाले कपड़े के विकल्प चुनने की स्वतंत्रता को रेखांकित किया गया।
Advertisement
Advertisement