मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

गांव कौराली में सरदारी ने विधायक राजेश नागर को किया सम्मानित

10:58 AM Aug 26, 2024 IST
बल्लभगढ़ के गांव कौराली में रविवार को विधायक राजेश नागर को कंधे पर उठाकर स्वागत स्थल तक ले जाते युवा। -निस

बल्लभगढ़, 25 अगस्त (निस)
तिगांव विधायक राजेश नागर का गांव कौराली में जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर आयोजित सभा में जुटी सरदारी ने विधायक को पगड़ी पहनाई और दोबारा विधानसभा भेजने की बात भी कही। विधायक राजेश नागर ने कहा कि जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है। जनता के सहयोग से ही हरियाणा में दो बार और केंद्र में लगातार तीन बार भाजपा की सरकार बनी है। उन्होंने मौजूद लोगों से आग्रह किया कि एक अक्तूबर को कमल के फूल वाले बटन को दबाकर हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग करें। नागर ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनाकर लोगों ने यह जता दिया है कि वे विकास के साथ चलना चाहते हैं। अब इस हरियाणा की डबल इंजन की सरकार को भी तीसरी बार चांस देना है। नागर ने कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार का उद्देश्य केवल जनहित है। इस अवसर पर सभा के संयोजक प्रमोद भाटी, राजेश सरपंच, देवी मेंबर, विक्रम पटवारी, नेपाल भाटी महामंत्री भाजपा तिगांव मंडल, जगपाल नंबरदार, देवी राम बघेल, सुरेश खलीफा, चंद्रपाल भाटी, संतरा रानी, कैप्टन सोहनपाल, सरपंच मुकेश, कृष्ण पहलवान, अजीत भाटी, एडवोकेट नरेश भाटी, सरपंच सतबीर, सुरेंद्र बिधूडी, अजब चंदीला, विक्रम अधाना, उत्कर्ष गर्ग, कृष्ण हाडा, सरदार बलकार सिंह, राजेश भाटी, तेज सिंह अधाना, प्रभारी ललित नागर, तरुण अरोड़ा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement