देश की अखंडता, एकता में सरदार पटेल का विशेष योगदान : अंजना राव
10:24 AM Nov 01, 2023 IST
रोहतक के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में सरदार पटेल जयंती पर विद्यार्थियों को एकता और अखंडता की शपथ दिलाती प्रो चांसलर डॉ.अंजना राव। -हप्र
रोहतक, 31 अक्तूबर (हप्र)
बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय अस्थल बोहर, रोहतक में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती हर्षोल्लास से मनायी गयी। इस मौके पर विश्वविद्यालय की प्रो. चांसलर डॉ. अंजना राव, कुलपति प्रो. आरएस यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने विद्यार्थियों को देश की एकता और अखंडता की शपथ दिलाई तथा हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. मनोज कुमार वर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. नवीन कुमार, डॉ. मुकेश सिंगला, डॉ. रवि राणा, प्रो. सुभाष चंद्र गुप्ता, डॉ. मनोज अंतिल, डॉ प्रवीण भट्ट, डॉ. पल्लवी भारद्वाज डॉ. संगीता, डॉ. अनिल डूडी, आदि उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement