मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया : सुभाष बराला

10:54 AM Nov 02, 2024 IST
फतेहाबाद में शुक्रवार को सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद सुभाष बराला। -हप्र

फतेहाबाद (हप्र)

Advertisement

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पंचायत भवन से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने पंचायत भवन से झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया और युवाओं के साथ दौड़ लगाई। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक दुड़ाराम, हरकोफैड के चेयरमैन वेद फुलां, जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, अतिरिक्त उपायुक्त राहुल मोदी, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह सहित हजारों की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और सभी को सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि आजादी के बाद देश 562 छोटी-बड़ी रियासतों में बंटा हुआ था और इन रियासतों को एक राष्ट्र के सूत्र में पिरोने जैसा कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल ने ही किया था।

Advertisement
Advertisement