मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा : विवेक भारती

10:40 AM Nov 02, 2024 IST
कैथल में रन फॉर यूनिटी को रवाना करते डीसी।-हप्र

कैथल, 1 नवंबर (हप्र)
डीसी डॉ. विवेक भारती ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में कहा कि पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है, जिन्होंने 562 रियासतों को भारत संघ में विलय कर देश की एकता स्थापित की। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके हुई, जहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। डॉ. भारती ने दौड़ को हरी झंडी दिखाई, जो विश्वकर्मा चौक से आरकेएसडी कॉलेज होते हुए छोटू राम इंडोर स्टेडियम में समाप्त हुई। इस कार्यक्रम में शहरवासियों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। डीसी ने कहा कि सरदार पटेल की दूरदर्शिता से भारत की एकता संभव हुई। इस अवसर पर एसडीएम अजय सिंह और अन्य अधिकारी तथा स्कूली बच्चे भी मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement