Sardar ji 3 : फिल्म से फासला... नीरू बाजवा ने “सरदार जी 3” से खुद को किया दूर, इंस्टाग्राम से हटाई पोस्ट
10:39 PM Jun 28, 2025 IST
Advertisement
Sardar ji 3 : पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 विरोध का केंद्र बन गई है। फिल्म के ट्रेलर और प्रोमो रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ आ गई है। वहीं इस बीच, अभिनेत्री नीरू बाजवा ने फिल्म “सरदार जी 3” से खुद को दूर कर लिया है जबकि वह मुख्य अभिनेत्रियों में से एक हैं। अभी तीन दिन पहले, अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी।

इसमें लिखा था, "कभी-कभी हारकर सही काम करना बेहतर होता है। जीतने के बाद गलत काम करने से। घर जाने का समय आ गया है (दिल वाली इमोजी)।" फिल्म की विदेश में रिलीज के सिर्फ एक दिन बाद ही प्रशंसकों ने देखा कि नीरू के इंस्टाग्राम से फिल्म का कोई भी उल्लेख गायब हो गया है। वह लंबे समय से सहयोगी और “सरदार जी 3” के सह-कलाकार दिलजीत दोसांझ को फॉलो करती आ रही हैं। यह फिल्म पर छाए विवाद से दूर रहने का स्पष्ट प्रयास दर्शाता है।

यह कदम मनोरंजन उद्योग और प्रशंसकों की ओर से पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया को ऐसे समय में कास्ट करने के लिए की गई आलोचना के बाद उठाया गया है, जब भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। हालांकि निर्माताओं और दिलजीत ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि कास्टिंग राजनीतिक तनाव बढ़ने से पहले की गई थी। हाल के दिनों में फिल्म का बहिष्कार करने, दिलजीत पर प्रतिबंध लगाने और यहां तक कि उनकी नागरिकता रद्द करने की मांगें तेज हो गई हैं।
Advertisement
Advertisement