For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sardaar Ji 3 Row : ‘सरदार जी 3’ पर सियापा... हानिया आमिर संग काम करने पर बवाल, मीका बोले - दिलजीत को माफी मांगनी ही होगी

06:45 PM Jun 26, 2025 IST
sardaar ji 3 row   ‘सरदार जी 3’ पर सियापा    हानिया आमिर संग काम करने पर बवाल  मीका बोले   दिलजीत को माफी मांगनी ही होगी
Advertisement

चंडीगढ़, 26 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

Sardaar Ji 3 Row : गायक मीका सिंह ने अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ से सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर चल रही आलोचनाओं के बीच सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा है।

मीका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए विवाद को संबोधित किया, जिसमें दिलजीत से “सॉरी” कहने और फिल्म से “आपत्तिजनक” सीन्स को हटाने के लिए कहा है। मीका ने लिखा, “हर कोई गलती करता है लेकिन एक शब्द है जो चीजों को ठीक कर सकता है, माफी।” “अगर दिलजीत माफी मांगते हैं और सीन्स हटाते हैं, तो हम माफ करने को तैयार हैं। कोई नफरत नहीं, सिर्फ सम्मान। राष्ट्र पहले।”

Advertisement

बता दें कि एक दिन पहले भी मीका ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद एक पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करने के लिए दिलजीत पर हमला किया था। मीका ने दिलजीत को “नकली गायक” करार दिया और उन पर संगीत कार्यक्रमों से पैसे कमाने के बाद अपने भारतीय प्रशंसकों को छोड़ने का आरोप लगाया।

मीका ने कहा था, "लोगों को सीमा पार के कलाकारों के साथ काम करने से पहले दो बार सोचना चाहिए। यह सिर्फ एक फिल्म की बात नहीं है, यह राष्ट्रीय भावना की बात है।" उन्होंने पिछले विवादों का भी जिक्र किया जैसे कि फवाद खान और वाणी कपूर से जुड़ी एक अफवाह भरी फिल्म पर आलोचना।

इससे पहले दिलजीत दोसांझ ने आलोचनाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि सरदार जी 3 भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ने से पहले ही पूरी हो गई थी। उन्होंने कहा, "फिल्म तब बनाई गई थी जब सब कुछ सामान्य था। उस समय कोई समस्या नहीं थी।"

उन्होंने आगे कहा था, "विवाद पैदा करने का कोई इरादा नहीं था। जब ये फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी। हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सब कुछ ठीक था। उसके बाद, बहुत सारी बड़ी चीजें हमारे हाथ में नहीं है। तो निर्माताओं ने तय कर लिया है कि फिल्म बनाई जाएगी जाहिर तौर पर अब भारत में तो नहीं लगेगी तो विदेशी रिलीज करते हैं।"

दिलजीत ने कहा था, "निर्माताओं का बहुत पैसा लगा हुआ है। निर्माताओं को पता है कि उन्हें नुकसान होगा। अब स्थिति हमारे हाथ में नहीं है इसलिए अगर निर्माता इसे विदेश में रिलीज करना चाहते हैं तो मैं उनका समर्थन करता हूं।" बता दें कि अमर हुंदल द्वारा निर्देशित सरदार जी 3, 27 जून को विदेशी रिलीज के लिए तैयार है और भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी।

Advertisement
Tags :
Advertisement