सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी ने जीती ओवरऑल ट्राफी
यमुनानगर, 26 नवंबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में गत माह हुई सात दिवसीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पीयूष गुप्ता, नगराधीश यमुनानगर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सचिव, जिला रेड क्रॉस सोसाइटी रणदीप सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में कहा कि स्कूली बच्चों में प्रतिभा निखारने हेतु बाल भवन हर साल मंच प्रदान करता है और विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं, फिर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाता है। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बताया कि बाल प्रतियोगिताओं में जिले के 52 स्कूलों के लगभग 3500 बच्चों ने भाग लिया था और इनमें से 33 स्कूलों के 528 विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं रेवाड़ी में आयोजित की जाएंगी, इस बारे भी उचित जानकारी दी गई। इस वर्ष ओवरऑल ट्रॉफी सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी और रनर उप ट्रॉफी न्यू हैप्पी स्कूल यमुनानगर ने अपने नाम की। आजीवन सदस्य, शिक्षाविद एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर बाल प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल और जिला बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम अवतार, संजीव ओझा, ममता, सिल्की, कीर्ति, सुमित सैनी, अंकित पांडे ने अच्छी भूमिका निभाई।