समराला में सरस्वती पूजा और पतंगों का मेला
06:30 AM Feb 03, 2025 IST
समराला, 2 फरवरी (निस)
बसंत पंचमी पर रविवार को शहर और गांवों में लोगों ने जहां मां सरस्वती की पूजा की, वहीं बच्चों ने पतंगें उड़ाईं।
पूजा में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के शहरी प्रधान, पार्षद सनी दुआ पहुंचे। दुआ को मां सरस्वती क्लब के सभी सदस्यों ने सम्मानित किया। इसके अलावा, चावा रोड और कमल कॉलोनी में भी मां सरस्वती की पूजा की गई। उनके साथ लखविंदर सिंह मोहनी, अमरनाथ तागरा, आशू वर्मा, तथा क्लब सदस्य मुकेश, अजय, अरविंद, विजय, मनोज, योगिंदर, सचिन, राजू, सुनील, जय राम जी, संतोष, अमित, सौरव, मनोज, दिल खुश, बबलू, नागेश्वर, सिकंदर, बीरबल, प्रेम, अमर सिंह, राहुल समराला, रमेश, अरुण कुमार, अकील राय, रामू, नंदू मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement