मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मेवात की सरस्वती ने स्केटिंग में जीता स्वर्ण

08:28 AM Jul 11, 2023 IST
जिला नूंह के गांव पढेनी निवासी सरस्वती परिवार के साथ।- हप्र

गुरुग्राम (हप्र)

Advertisement

देश के पिछड़े जिलों में शामिल नूंह की बेटी सरस्वती ने स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जर्मनी के बर्लिन में 17 जून से शुरू हुई स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स स्केटिंग स्पर्धा में सरस्वती ने स्वर्ण पदक देश को दिलाया है। सरस्वती अब देश लौट आई है। सरस्वती की कामयाबी पर उनके पैतृक गांव पढ़ेनी सहित पूरे नूंह क्षेत्र में खुशी का माहौल है। दिव्यांग खिलाड़ी के पिता ने कोच तथा अध्यापकों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल व प्रशांत पंवार डीसी नूंह से मुलाकात की। डीसी ने दिव्यांग गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी सरस्वती का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बताया कि सरस्वती ने जर्मनी के बर्लिन शहर में मंगलवार को हुई रोलर स्केटिंग 500 मीटर स्पर्धा में चाइना, कजाकिस्तान देशों की प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
मेवातसरस्वतीस्केटिंगस्वर्ण