For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिहोवा में सरस्वती महोत्सव की धूम, कई जगह लगे भंडारे

08:33 AM Feb 15, 2024 IST
पिहोवा में सरस्वती महोत्सव की धूम  कई जगह लगे भंडारे
पिहोवा में बुधवार को लगे भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु। -निस
Advertisement

पिहोवा, 14 फरवरी (निस)
गीत-संगीत और विद्या तथा पिहोवा नगर की आराध्य देवी मां सरस्वती महोत्सव की बुधवार को धूम रही। सरस्वती के पावन तट पर कई जगह मां सरस्वती का प्रकटोत्सव दिवस, सरस्वती अवतरण उत्सव व वसंत उत्सव मनाया गया। मां सरस्वती युवा संगठन ने मां सरस्वती मंदिर के सामने हवन किया तथा मां भगवती की आरती उतारी गई। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
संगठन के प्रधान जयपाल कौशिक, महासचिव योगेश लकी ने बताया कि हवन में विशेष आरती पूजा के साथ शाम के समय आतिशबाजी भी की गई। वही, मां सरस्वती अन्नपूर्णा सेवा समिति ने अन्नपूर्णा मंदिर सरस्वती तट पर हवन किया। इस अवसर पर गरीबों को कंबल बांटे गये। इस मौके पर प्रधान रोशन लाल गर्ग, हरनाम सिंह नंबरदार, डा मिन्हास मौजूद थे। सरस्वती मंदिर के सामने चाय, ब्रेड पकौड़ा व मूंग की दाल के हलवे का प्रसाद बांटा गया। ब्रह्मियोंनी तीर्थ पर पंडित ज्योतिषी अभिषेक कुश के सानिध्य में सरस्वती महोत्सव मनाया गया। इस मौके पर बबला महंत, कर्मपाल कुश यज्ञदत्त शास्त्री मौजूद थे। सरस्वती के पावन पवित्र तट पर सरस्वती हेरिटेज बोर्ड ने सरस्वती महोत्सव का समापन समारोह किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा एकादश कुंडीया यज्ञ किया गया। स्कूली बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की। समारोह में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद नायब सैनी, उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, राजेंद्र बाखली शिवसेना हिंदुस्तान के प्रदेश अध्यक्ष जागीर सिंह मोर मौजूद थे।
श्री पृथ्वीवेश्वर महादेव मंदिर के किनारे सरस्वती तट पर महंत बंसी पुरी के सानिध्य में मां सरस्वती की आरती उतारी गई तथा दीपदान किया गया। बुधवार शाम पूरा शहर सरस्वती तीर्थ की ओर उमड़ पड़ा और लोगों ने सरस्वती तीर्थ के किनारे दीप प्रज्वलित करके अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement