मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सफल महिला उद्यमियों की कहानी पेश कर रहा सरस मेला

12:00 PM Oct 19, 2024 IST
गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क में चल रहे राष्ट्रीय सरस मेले में शुक्रवार को काष्ठ कला के खूबसूरत नमूने पेश कर रही बिजनौर के जोगीरमपुरी गांव से आई शहनाज। -हप्र

गुरुग्राम, 18 अक्तूबर (हप्र)
गुरुग्राम की लेजर वैली में तीसरी बार आयोजित किए गए सरस मेले में दूर-दराज के राज्यों से आईं लखपति दीदियों की कड़ी मेहनत और उनकी शिल्पकारी यहां आ रहे दर्शकों का मन मोह रही है। गुरुग्राम के साथ लगते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, मेवात, अलवर आदि से भी दर्शक खरीदारी के लिए यहां पहुंच रहे हैं।
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को गति प्रदान करने के लिए मिलेनियम सिटी में लगातार तीसरी बार सरस मेले का भव्य आयोजन किया गया है। इस मेले में पंजाब, हरियाणा, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम, असम, सिक्किम, बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों से आई 900 महिलाओं ने फूड कोर्ट सहित 473 स्टाल स्थापित किए हुए हैं, जो कि अपने उत्पादों से दर्शकों का ध्यान सहज भाव से आकर्षित कर रहे हैं। अब तक एक लाख से अधिक दर्शक मेले का अवलोकन कर चुके हैं।
काष्ठ कला के खूबसूरत नमूने पेश कर रही बिजनौर के जोगीरमपुरी गांव से आई शहनाज ने बताया कि यह उनका पुश्तैनी कारोबार है। दस साल पहले अपने परिवार की 12 महिलाओं के साथ मिलकर उसने ‘हौसला’ नाम से स्वयं सहायता समूह बनाया था। जिसके लिए उन्हें बैंक से 1.5 लाख रुपये का लोन मिला। आज उनके पास सात मशीनें हैं और उनका समूह साल में लगभग दस लाख रुपये का कारोबार कर रहा है। उन्होंने बताया कि कलाकृतियां बनाने के लिए वह आम व शीशम की लकड़ी का इस्तेमाल करती हैं, जो कि बिजनौर में आसानी से मिल जाती है।
इसी प्रकार कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के गांव वडीपुरा से आई नाहिदा स्नातक तक शिक्षा प्राप्त है और विगत चार वर्षों से फातिमा नाम से स्वयं सहायता समूह का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। वह मलमल व ऊनी कपड़ों पर कढ़ाई व काशीदकरी कर सुंदर-सुंदर पर्स, बैग, हैंडबैग, स्टॉल, शाल, टेबल रनर आदि तैयार करती हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समय-समय पर उनको अपने काम में कुशलता लाने के लिए प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। आज वह आत्मनिर्भर बनकर काफी प्रसन्न है। नाहिदा गांव के समीप कस्बा हंदवारा में अपनी दुकान चलाती हैं।
सरस मेले में बुजुर्गों के घूमने के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा दी गई है। यहां लोग सपरिवार आकर मेले का आनंद उठा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement