For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

74 लाख से होगा सारंग रोड का कायाकल्प : निखिल मदान

09:02 AM Oct 11, 2023 IST
74 लाख से होगा सारंग रोड का कायाकल्प   निखिल मदान
सोनीपत में मंगलवार को वरिष्ठ नागरिक के हाथों सारंग रोड के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराते मेयर निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 10 अक्तूबर (हप्र)
मेयर निखिल मदान वार्ड ने मंगलवार को वार्ड 11 में निगम पार्षद इंदु वलेचा और स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर 74 लाख की लागत से बनने वाले सारंग रोड के निर्माण और मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। मेयर ने बताया की निगम द्वारा कुछ समय पहले इस सडक़ पर नई सीवरेज लाइन डाली गई थी। इस दौरान खुदाई करने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। उस कार्य के पूरा होने के बाद आज सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस पर करीब 74 लाख की लागत आएगी। इस कार्य में रेलवे फ्लाई ओवर के नीचे (हांडा अस्पताल) से लेकर दयाल चौक तक सड़क की सीसी से मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा सड़क के दोनों और नए सिरे से इंटरलाकिंग टाइल्स बिछाई जाएगी। जल्द ही आईटीआई चौक वाली और पुरखास जटवाड़ा सडक़ का निर्माण कार्य भी शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर संजीव वलेचा, जोगिंद्र वर्मा, सत्यवीर निर्माण, देवेंद्र वर्मा, फकीर चंद, रविंद्र, निगम अभियंता सोमवीर सिंह, विकास वर्मा, पवन मलिक, योगेश मेहता, वीरेंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा, विनोद प्रधान व रमेश आर्य आदि भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि निगम के अधीन आने वाली अधिकांश सड़कें बन चुकी हैं, कुछ का का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement