For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लकड़ी तस्करी में इस्तेमाल सेंट्रो कार बरामद

10:39 AM Jul 08, 2024 IST
लकड़ी तस्करी में इस्तेमाल सेंट्रो कार बरामद
Advertisement

छछरौली (निस) : जंगल से खैर की लकड़ी चोरी कर सेंट्रो कार में मार्केट बेचने जा रहे लकड़ी तस्करों का पीछा किए जाने पर तस्करी में इस्तेमाल की गई सेंट्रो कार कब्जे में ले ली गई है। लेकिन पुलिस व वन विभाग की सर्च में जंगल से चोरी की गई खैर की लकड़ी बरामद नहीं हुई। वनरक्षक की शिकायत पर थाना प्रताप नगर में छह लकड़ी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वनरक्षक राजेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उन्हें इनपुट मिला कि गांव कांसली में जंगल से चोरी की गई लकड़ी को घर के अंदर छुपा कर रखा गया है। लकड़ी तस्कर लकड़ी को कार में भरकर मार्केट ले जाने की फिराक में हैं। वनरक्षक राजेंद्र ने बताया कि उसने अपने साथी वनरक्षक मनजीत व सुरेंद्र कुमार के साथ मिलकर टिब्बी बकरावाला में रोड पर नाकाबंदी की। दोपहर 2 बजे मेघू वाला की ओर से सिल्वर कलर की सेंट्रो कार आती दिखाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement