समाज सेवा में अग्रणी रहता है संत निरंकारी मिशन
गुरुग्राम, 16 जुलाई (हप्र)
मानवमात्र के कल्याणार्थ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन से संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बसई रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी मिशन के भक्तों द्वारा नि:स्वार्थ भाव से रक्त दान किया गया। शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने किया। शिविर में 234 निरंकारी भक्तों ने रक्त दान किया। इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल दिल्ली से मेंबर इंचार्ज जोगिंदर मनचंदा, जेएस चावला, सीपीएबी कन्वीनर एसएल गर्ग, गुरुग्राम की संयोजक निर्मल मनचंदा, बसई रोड भवन के मुखी राजीव नागपाल, सेक्टर-31 भवन के मुखी संजय चुघ, पटौदी से सतीश कुमार, चकरपुर से कंवर सिंह यादव, सेवा दल संचालक कुलदीप, नंदकिशोर अग्रवाल, आरपी सिंह, कपिल, शिक्षक पुष्पेंद्र समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। विधायक सुधीर सिंगला ने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि समाज की सेवा, मानवता की सेवा में संत निरंकारी मिशन सदा अग्रणी रहता है। शिविर में 234 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान किया। इसमें 54 महिलाएं भी रक्तदान में शामिल हुई। रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली की टीम ने 142 यूनिट और गुरुग्राम सिविल अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने 92 यूनिट ब्लड एकत्र किया। 294 रक्तदान करने वालों ने अपना पंजीकरण करवाया था।
गुरुग्राम संयोजक बहन निर्मल मनचंदा द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।