संस्कृत विश्वविद्यालय की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आज
कैथल (हप्र)
संस्कृत विश्वविद्यालय कैथल की तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 31 मार्च को राजकीय कॉलेज परिसर जगदीशपुरा के खेल मैदान में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजय गोयल द्वारा प्रात: 9 बजे किया जाएगा। पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह में मुख्यातिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश चन्द्र भारद्वाज उपस्थित होंगे तथा विशिष्ट अतिथि राजकीय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार भाम्भू होंगे। इस प्रतियोगिता में दौड़, रिले दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद सहित एथलेटिक्स के विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेलों में विजयी प्रतिभागियों को पारितोषिक के रूप प्रोत्साहन राशि, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भारद्वाज ने कहा कि खेलों का विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के महत्वपूर्ण योगदान रहता है। इस आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है और भारी मात्रा में विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पिछले वर्ष भी 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इन खेलों में भाग लिया था।