मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

संस्कृत विश्वविद्यालय के शिक्षकों की भूख हड़ताल जारी

07:44 AM Jan 05, 2025 IST
कैथल में शनिवार को शिक्षकों के समर्थन में पत्रकार वार्ता में बोलते आप नेता सतबीर गोयत। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

संस्कृत विश्वविद्यालय में शास्त्री पाठ्यक्रम में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास और राजनीति विज्ञान जैसे विषयों को पुन: शामिल करने की मांग को लेकर छात्रों और शिक्षकों का संयुक्त धरना 74वें दिन भी जारी रहा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक समस्या समाधान के लिए कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है। धरने पर बैठे पांच शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और विश्वविद्यालय परिसर में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके विरोध में शिक्षक और छात्र विश्वविद्यालय गेट के सामने सड़क किनारे धरना दे रहे हैं। इतने दिनों तक कोई समाधान नहीं निकलता देख धरने पर बैठे शिक्षकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। आज क्रमिक भूख हड़ताल के चौथे दिन राजनीति विजयन विषय के निष्कासित प्रोफेसर जसबीर सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। आज आम आदमी पार्टी के शिक्षा विंग के उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत धरने के समर्थन में प्रेस कांफ्रेस कर यूनिवर्सिटी में हो रही अनियमिताओं, छात्रों भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़, शिक्षकों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने की मांग की।

Advertisement
Advertisement