हिसार में प्रबोधन वर्ग का आयोजन करेगी संस्कृत भारती
हिसार, 15 नवंबर (हप्र)
दिसंबर माह के अंत में हिसार में संस्कृत भारती द्वारा प्रबोधन वर्ग का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए शुक्रवार को स्थानीय ब्रह्म महाविद्यालय में कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद आचार्य सत्यकाम ने की। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री भूपेंद्र शास्त्री और प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ.सुरेश कुमार मौजूद रहे। प्रांत सह मंत्री भूपेंद्र शास्त्री ने बताया कि संस्कृत भारती द्वारा इस बार पलवल और हिसार में दो जगहों पर प्रबोधन वर्ग लगाए जा रहे हैं। इन वर्ग शिविरों में प्रदेश के विभिन्न जिलों से संस्कृत भारती के कार्यकर्ता संस्कृत संभाषण और संस्कृत प्रबोधन के रूप में शिरकत करेंगे। हिसार में तीन वर्ष पूर्व भी इस तरह का आयोजन किया जा चुका है। प्रांत कोषाध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में संस्कृत के प्रचार और प्रसार में संस्कृत भारती का बड़ा योगदान है। दस हजार से भी ज्यादा कार्यकर्ता संस्कृत संभाषण में दक्ष बनाए जा चुके हैं। बैठक में वर्ग के निमित व्यवस्थाओं और तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक के बाद वर्ग के लिए स्थान का भी निरीक्षण किया गया। बैठक में संस्कृत भारती के विभाग संयोजक डॉ. शैलेंद्र सिंह के साथ जिला मंत्री राजकुमार, प्रचार प्रमुख सुशील शास्त्री, कोष प्रमुख नितेश कुमार, कृष्ण मौजूद रहे।