मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में संस्कार शाला

07:57 AM Jun 29, 2025 IST
जगाधरी स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम में आयोजित बाल संस्कार कार्यक्रम में मौजूद बच्चे। -हप्र

जगाधरी (हप्र)

Advertisement

हनुमान गेट जगाधरी स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आश्रम में एक दिवसीय संस्कार शाला का आयोजन किया गया। मंथन संपूर्ण विकास केंद्र संस्थान की ओर से चलाया गया। इस मौके पर अपने संबोधन में साध्वी वंशिका भारती ने कहा कि ऐसा क्रांतिकारी प्रकल्प है, जो भावी पीढ़ी को आध्यात्मिक, सामाजिक एवं बौद्धिक स्तर पर पोषित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं में नैतिक मूल्यों, आध्यात्मिक चेतना, और भारतीय सांस्कृतिक विरासत को पुनः जाग्रत करना है। साध्वी वंशिका भारती ने कहा कि संस्कार शाला जैसे कार्यक्रम मृतप्राय: हो चुके नैतिक मूल्यों के लिए संजीवनी की तरह कार्य कर रहे हैं। संस्कार शाला में उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए साध्वी बहन ने कहा कि प्रत्येक बालक की एक स्वाभाविक प्रतिभा होती है और उस प्रतिभा को अनदेखा करके बालक को किसी और क्षेत्र में प्रवृत्त करना ही माता-पिता की सबसे बड़ी भूल है। वैदिक मंत्रोच्चारण, ध्यान सत्र, नैतिक कहानियां, योग व आत्म-संयम की विधियां संस्कार शाला के मुख्य आकर्षण रहे।

Advertisement
Advertisement